मेरठ, जून 7 -- मेरठ। भावनपुर क्षेत्र में विवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि उसके पति की शह पर उसके साथ देवरों ने ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और कार्रवाई की मांग की। भावनपुर की एक महिला शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि कुछ साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था। अब वह अपने तीन बच्चों के साथ भोपाल विहार में रह रही है। आरोप है कि यहां कभी-कभी पति बच्चों से मिलने आया करता था। 21 मई को पति अपने दो भाइयों को लेकर उसके घर पर पहुंचा। पति महिला के कमरे के बाहर बैठ गया और दोनों देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में भावनपुर थाने में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि बीते गुरुवार को वह बैंक...