संवाददाता, नवम्बर 4 -- यूपी के मुरादाबाद में एक पत्नी उस शख्स का इस्तेमाल कर लिया जिसे पति ने थप्पड़ मारा था। बदले की आग में झुलस रहे उस शख्स और अपने प्रेमी का इस्तेमाल कर पत्नी ने नाजायज रिश्ते में रोडा बने पति का कत्ल करा दिया। जिले की मझोला थाना पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुए पल्लेदार कौशल हत्याकांड में उसकी पत्नी पिंकी और दो युवकों को गिरफ्तार कर ये चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्याकांड दो कारणों का मिश्रित परिणाम था। आरोपी अजय उर्फ प्रमोद खुद के साथ मारपीट और थप्पड़ का बदला लेने के लिए दोस्त सूरज के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसमें कौशल की पत्नी पिंकी भी शामिल थी, क्योंकि उसका सूरज से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कौशल उसमें बाधक बना था। पुलिस ने सोमवार शाम तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी...