बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता पति व अन्य ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर युवती को घर से मारपीटकर निकाल दिया। इसके बाद मायके में आकर तीन बार तीन तलाक बोल दिया। कुछ दिन बाद शहर की एक युवती से दूसरी शादी कर लिया। पीड़िता न्याय के लिए भटकती रही। मुख्यमंत्री व एसपी के निर्देश पर अतर्रा थाने की पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अतर्रा थाने के पचोखर गांव निवासी हसीना बानो पत्नी शकील अहमद ने बताया कि उसका मायका नरैनी कस्बा में करतल रोड पर है। पिता ने उसकी शादी शकील के साथ की थी और खूब दान दहेज भी दिया था। ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज व प्लाट मांग रहे थे। इसी को लेकर चार दिसंबर 2017 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह दुधमुंहे बच्चे के साथ पिता के यहां आगई। चार जून 2023 को वह मायके आया और विवाद किया। तीन बार तीन-...