बदायूं, जुलाई 22 -- सहसवान, संवाददाता। दहेज में बुलेट और दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर और उसके पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव भवानीपुर खैरु निवासी गुलिस्ता का कहना है कि उसके पिता ने वर्ष 2013 में उसका निकाह मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी कमर अहमद के साथ मुस्लिम रिवाज के साथ किया था। लेकिन ससुरालयों ने कुछ समय बाद ही दो लाख रुपये और बुलेट की मांग करना शुरू कर दी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान उनके पांच बच्चे भी हुए। 16 जून को वह अपने कमरे में सो रही थी। रात में उस्मान और शाहरुख तमंचा लेकर उसके कमरे में घुस आए और तमंचा तानते हुए उसे धमकाने लगे। जब उसने इसकी शिकायत अपने पति कमर, देवर मुजी...