हाथरस, जून 19 -- - मृतका के भाई ने बहनोई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप हाथरस, संवाददाता। पति ने विवाहिता को तालाब चौराहे पर छोड़ा तो उसने मायके में जाकर दूसरे दिन बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी जैनी में ससुराल से आई विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने से परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं मृतका के भाई ने बहनोई पर उसे लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव गढ़ी जैनी निवासी 25 वर्षीय शीतल पुत्री बच्चू सिंह व उसकी बड़ी बहन की शादी करीब छह साल पहले जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवकों के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के समय से ही दोनों बहनों को उनके पति परेशान क...