संवाददाता, नवम्बर 22 -- यूपी के सिद्धार्थनगर के लोटन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से उसके पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। लाठी-डंडा से बुरी तरह पिटाई कर पत्नी को अधमरा कर दिया। उसका चेहरा काला पड़ गया, एक हाथ तोड़ दिया। महिला के प्राइवेट पार्ट को भी डंडे से गहरी चोट पहुंचाई। वह बोल भी नहीं पा रही है। महिला को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। उसके भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शादी सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पति आए दिन मारने-पीटने के साथ उसे प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर वह मायके चली गई थी। 16 नवंबर को सुलह-समझौते के बाद वह ससुराल आ गई। आरोप है कि 17 नवंबर की रात पति ने...