देवरिया, अक्टूबर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। चार माह के बच्चे को महिला से पति ने छीन लिया और पिटाई की। पति की प्रताड़ना व कलेजे के टुकड़े से अलग होने पर महिला इस दुनिया को अलविदा कहने को ठान ली और देवरिया के रुद्रपुर मोड़ पर ट्रक के सामने कूद कर जान देने का प्रयास कर रही थी। अचानक कोतवाली में तैनात महिला दारोगा ने उसे पकड़ लिया और समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही पति से तत्काल बात कर बच्चा वापस कराने का आश्वासन देते हुए वन स्टाप सेंटर पहुंचाया। महिला दारोगा की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शहर में रहकर सलेमपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में स्टाफ नर्स का कार्य करती थी। इस बीच खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दूसरे समुदाय के युवक से युवती का प्रेम हो गया। युवक एमआर का कार...