गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड़ में पति द्वारा पत्नी को चाकू से गर्दन पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। यह घटना सोवमार शाम की है। घटना में सात नंबर योगीटांड़ निवासी 24 वर्षीया कंचन देवी गंभीर रूप से जख्मी है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कंचन देवी की चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है। घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस ने मामले की त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। फिलवक्त आरोपी पति गोपी दास पुलिस गिरफ्त में है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन मुफस्सिल थाना में दिया था। इसके बाद सोमवार को पति-पत्नी एवं उन दोनों के परिजन थाना ...