हरदोई, नवम्बर 16 -- सुरसा, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम हाथझाबर मजरा फंतियापुर की निवासी सरला देवी ने अपने पति देशराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। महिला सरला देवी का कहना है कि उनका विवाह करीब 24 वर्ष पूर्व देशराज निवासी थाना सुरसा से हुआ था। इसके कुछ समय बाद ही पति ने मारपीट व गाली-गलौज कर उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़िता की एक 17 वर्षीय बीमार पुत्री है, जिसका इलाज वह स्वयं करा रही हैं। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़िता ने कई बार पति को फोन कर वापस घर ले जाने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर 3 नवंबर को वह अपनी बेटी के साथ पति के घर पहुंचीं, जहां देशराज ने उन्हें भगा दिया और कहा कि वह दूसरी शादी कर चुका है। विरोध करने पर देशराज ने धमकी देते हुए कहा कि दोबार...