पीलीभीत, जुलाई 17 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम दहगला निवासी गीता देवी ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी तीन साल पूर्व अजय पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सिरसा थाना कोतवाली से हुई थी। शादी के बाद से पति के व्यवहार में बदलाव आ गया। दहेज को लेकर आए दिन विवाद करने लगा। विवाद में आए दिन मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि उसका पति माल,जेवर और बाइक गिरवीं डालकर जुआ खेल गया। विरोध करने पर पति अजय,सास हीराकली,ससुर चेतराम,जेठ रामपाल ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए 21 अक्तूबर 2024 को शाम चार बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपियों ने उसके पति की दूसरी शादी करवा दी। वह इस समय दिल्ली में रह रहा है। उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...