रुद्रपुर, मई 26 -- खटीमा, संवाददाता। चारूबेटा के जंगल में मिली महिला की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद डीजल से उसके शव को आग लगा दी। हत्याकांड को अंजाम देने का कारण उसने पत्नी पर शक होना बताया। जबकि पुलिस की जांच में आरोपी पति के ही किसी अन्य महिला से संबंध होना पाए गए हैं। इसका विरोध करना ही महिला की हत्या का कारण बना। बीते शनिवार को घर से करीब 400 मीटर दूर जंगल में 34 वर्षीय अनीता पत्नी सुरेश निवासी नई बस्ती चारूबेटा खटीमा का 90 प्रतिशत जला हुआ शव मिला था। मृतका के भाई रामानंद प्रसाद निवासी वार्ड संख्या छह नानकमत्ता ने अपने बहनोई पर ही बहन की हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल मनोह...