लखनऊ, अगस्त 11 -- चिनहट में पीड़िता ने पति पर बहाने से होटल में बुलाकर दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव का आरोप लगाया है। विरोध पर पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक पांच अगस्त को पति ने फोन कर कहा कि वह विभूतिखंड स्थित होटल जेएमडी में हैं। उनकी तबियत खराब हो गई है। यह सुनकर वह होटल पहुंची तो पति के साथ उनका दोस्त अनिल भी वहां मौजूद था। महिला का आरोप है कि पति अपने दोस्त अनिल के साथ उनपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। विरोध पर पति और अनिल ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। किसी तरह से जान बचा कर वह विभूतिखंड थाने पहुंचीं और शिकायत की। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर मारपीट की पुष्ट...