पीलीभीत, जून 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति की रहने वाली नेहा ने एसपी को दिए गए पत्र में कहा था कि उसकी शादी मार्च 2024 में थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बहादुर कुर्रैया के रहने वाले सियाराम के साथ हुई थी। आरोप है कि दिए गए दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करन लगे। ससुराली दहेज में दो लाख रुपये और अन्य सामान की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसको घर से भगा दिया गया। बीस मार्च 2025 को पुलिस ने समझौता कराकर ससुराल भेज दिया। इसके बाद नौ मई की शाम सात बजे पहले उसकी पिटाई की और फिर पति ने गला दबाकर जान से मारने की प्रयास किया। किसी तरह से जान बचाकर वह बुआ के घर आ गई। दूसरे दिन मायके गई। आरोप है कि 11 मई को ससुराली उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए साथ ले जाने ल...