मधुबनी, जुलाई 18 -- मधेपुर,निज संवाददाता। पति ने पत्नी को पोखरा में डुबाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सुन्दरबिराजित गांव में सोमवार को घटित हुई बतायी गई है। आरोप है कि पीड़िता के पति ने उसके सास के उकसाने पर इस तरह की हरकत की। आसपास के लोगों द्वारा पीड़िता को पति की चंगुल से बचाया गया। पीड़िता मधेपुर थाने के सुन्दरबिराजित गांव निवासी देवेन्द्र यादव(28) की पत्नी संगीता कुमारी(25) बतायी गई हैं। फिलहाल पीड़िता अपने मायके घोघरडीहा थाने के भौलारही गांव में अपने माता-पिता के पास रह रही हैं। इस संबंध में पीड़िता संगीता कुमारी ने बुधवार शाम को मधेपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अपने पति देवेन्द्र यादव तथा सास भुलुर देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, घोघरडीहा थाने के भौलारही गांव ...