मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को ससुराल वालों ने मारपीट व जेवरात छीनकर घर से निकाल दिया है। मामले में पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें पति धनंजय कुमार, सास सीता देवी, ससुर विनोद ठाकुर व दूसरी पत्नी पलक कुमारी को नामजद किया गया है। सभी आरोपित पश्चिम चम्पारण जिले के मनुआपुल थाना के भरपटिया के रहने वाले हैं। । धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार: मोतिहारी। नगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तारकिया है। गिरफ्तार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मथूरापुर का रवि कुमार सिंह उर्फ लालटुन सिंह है। छापेमारी में चाचा की लाईसेंसी बन्दूक भतीजे के घर से बरामद घोड़ासहन। बगही भेलवा पंचायत के सपहा ग्राम में पंचायत समिति सदस्या रिया यादव के घर पुलिसनेएसएसबी के सहयोग से छापामारी कर ला...