बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। बारादरी के डोहरा गौटिया की रहने वाली महिला ने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पति ने उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है और अब उसी महिला के साथ रहता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। डोहरा गौटिया की रहने वाली रेखा देवी के मुताबिक, उसकी शादी 15 मई 2019 को मेडिकल व्यवसाय से जुड़े सम्राट अशोक से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। आरोप है कि पति ने उसे तलाक दिए बिना गुपचुप तरीके से बीते साल 8 अप्रैल को सीबीगंज के हमीरपुर की महिला से हरिद्वार में दूसरी शादी कर ली। इसमें उसके परिवार की भी रजामंदी थी। जब उसने विरोध किया तो पति, दूसरी महिला और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। उसे और उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप ...