गढ़वा, नवम्बर 16 -- कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत लमारी कला गांव निवासी महावीर विश्वकर्मा की पत्नी लीलावती देवी ने कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में कहा है कि उसका पति महावीर विश्वकर्मा उसे और दो पुत्री 13 वर्षीया मुस्कान कुमारी और 12 वर्षीया कोमल कुमारी को छोड़ कर किसी और औरत से शादी कर लिया है। वह लगभग दो साल से फरार है। वह घर पर बाल-बच्चों से भी बातचीत नहीं करता है। उक्त संबंध में लीलावती ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हिंदू रीति रिवाज से सुदामा विश्वकर्मा के पुत्र महावीर विश्वकर्मा के साथ हुआ था। उसके पति महावीर गुजरात में काम करते थे। वहीं पर वह किसी अन्य औरत के साथ शादी कर ली। उसके बाद से वह परिवार में किसी से बातचीत नहीं करते। वह अपने मां-बाप से बातचीत करते हैं। पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने के ब...