अलीगढ़, अगस्त 18 -- गोरई, संवाददाता। आवारा कुत्तों के झुंड के हमलावर होने से बाइक से गिरकर महिला की मौत के बाद सोमवार को गांव छैंछऊ में मातम छाया रहा। तमाम लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं, पति ने कहा कि कुत्तों ने उनकी पत्नी की जान ले ली। आवारा कुत्तों के लिए कोई ठोस आदेश होता तो कुत्तों का झुंड इस तरह इकट्ठा न होता और न ही उनकी पत्नी की जान जाती। हालांकि उन्होंने किसी तरह की कार्रवाई से स्पष्ट मना कर दिया। हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गांव ऊबई निवासी 22 वर्षीय सरिता की शादी गोरई थाना क्षेत्र के गांव छैंछऊ निवासी दिनेश के साथ हुई थी। इन पर कोई बच्चा नहीं है। शनिवार को फिरोजाबाद निवासी सरिता के मामा का देहांत हो गया था। इस पर वह अपने देवर के साथ पहले अपने मायके जाने के लिए बाइक से निकली थी। लेकिन, गोरई लिंक मार्ग पर कठा विसाह...