बुलंदशहर, जुलाई 3 -- पति ने दूसरी शादी कर ली और पत्नी को जान से मारने की नीयत से गर्म प्रेस से दागने का मामला सामने आया है। पति ने विवाहित को उसकी पुत्री के साथ मारपीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव अढ़ौली निवासी फैमिदा पुत्री मुमताज अली ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी खुर्जा देहात के गांव हाजीपुर भटौला निवासी आमिर पुत्र महमूद के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी में 15 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से आरोपी बदचलन स्त्रियों की संगत में रहने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता। पति अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करने लगा। गर्भवती होने पर उसे मायके भेज दिया जाता, जिससे पूरा खर्च मायके वाले उ...