फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- शिकोहाबाद। अपनी महिला मित्र से मिलने गई विवाहिता को उसके पति ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भूमिका श्रीवास्तव पुत्री कृष्ण कुमार निवासी नगला किला की शादी 2019 में अमित कुमार पुत्र उदयराम निवासी वीरई थाना नगला खंगर के साथ हुई थी। पति से विवाद होने पर महिला काफी समय से अपने पति से अलग रह रही है। पीड़िता का कहना है कि वह 14 नवंबर को अपनी दोस्त के पास मिलने के लिए गयी थी। इसी दौरान वहां महिला का पति मिल गया। पीड़िता का आरोप है कि बिना किसी कारण के गाली गलौच करने लगा। जब पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा द...