बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- जहांगीराबाद क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर उसके मकान का अन्य लोगों को बैनामा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार जमीन उसके नाम होने के बावजूद बैनामा कर दिया गया। अब आरोपी लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टिटौटा निवासी अर्चना राघव ने डीएम व एसएसपी को ​शिकायती पत्र भेजकर बताया कि करीब 16 वर्ष पहले उसने गांव में ही सौ वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। उक्त जमीन पर वर्ष 2013 में भवन निर्माण करा लिया था। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति शराब पीने के आदी हैं। उन्होंने शराब के लिए उनके उक्त मकान को प्लॉट में दर्शा कर दूसरे पक्ष को फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया है। बैनामे में जो जगह दिखाई ...