लखनऊ, दिसम्बर 31 -- हुसैनगंज की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर और शर्मनाक आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 2021 में राजस्थान के धौलपुर निवासी गौरव से हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा भी है। पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद से ही उसे ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। बात तब बिगड़ गई जब ससुर ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर उल्टे उसे ही गलत ठहरा दिया। इतना ही नहीं, पति ने गर्भपात कराने की नीयत से उसे सीढ़ियों से गिराने का भी प्रयास किया। इस रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर जब वह अपने मायके वापस आ गई, तो उसके पति ने नीचता की सारी हदें पार कर दीं। बदला लेने के लिए आरोपी पति ने इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो पोस्ट की और उस पर बेहद...