चंदौली, अगस्त 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय के एक गांव में पत्नी को प्रेमी संग पकड़ने के बाद पति ने बीते सोमवार को दोनों की शादी करा दी। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के एक युवक की शादी 25 साल पहले मुगलसराय के एक गांव में युवती से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। जिसमें बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है। लोगों के अनुसार पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। इसके बाद पत्नी चंदौली के एक मकान में किराए पर रहने लगी थी। इसीबीच उसका प्रेम संबंध एक व्यक्ति से हो गया। बीते सोमवार की दोपहर में पति अचानक किराए के मकान पर पहुंचा। जहां पत्नी को प्रेमी संग देख लिया। उसने हंगामा खड़ा करने के बजाय परिजनों और साथियों को बुलाया और सबके सामने पत्नी को प्रेमी के गले में वरमाला डलवाई...