वडोदरा, अगस्त 12 -- गुजरात के वडोदरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 40 साल की एक महिला पति के स्पर्म में कमी की वजह से गर्भवती नहीं हो पाई तो रिश्तेदार उसके संग जबरन संबंध बनाने लगे। महिला का आरोप है कि उसे गर्भवती करने के लिए ससुर और नंदोई ने उसके साथ रेप किया। गर्भपात होने के बाद महिला ने नवापुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि मुंह बंद रखने के लिए उसे वह धमकाता था। महिला का कहना है कि पति उसे धमकी देता था कि यदि उसने अपनी आपबीती किसी को बताई तो वह प्राइवेट फोटोज को लीक कर देगा। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी फरवरी 2024 में हुई थी। इसके बाद वह ससुराल में रह रही थी। कुछ ही सप्ताह बाद ससुराल के लोगों ने उससे कहना शुरू कर दिया कि उम्र अधिक होने की वजह से शायद वह गर्भवती नहीं हो पाएगी इसलिए ...