फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के पीरनपुर निवासी रुकसाना ने पति इरफान व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी शादी को 17 वर्ष हो चुके हैं और उसकी 12 वर्षीय बेटी है। पति इरफान आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करता है, घर-गृहस्थी व बेटी की पढ़ाई-इलाज का ध्यान नहीं देता। वहीं ननद चीना व जेठ अनीस भी पति को भड़काते हैं। 12 दिसंबर की रात पति व ननद घर बेचने के लिए खरीददार लेकर आए। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसे और उसकी नाबालिग बेटी को लात-घूंसों से पीटा, घर से भगाकर ताला लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...