नई दिल्ली, मई 14 -- यूपी के कानपुर जिले के चौबेपुर में महिला की हत्या के दूसरे दिन चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिस पति को वारदात के आरोप में पकड़ा गया था वह नहीं, बल्कि महिला का प्रेमी ही कातिल निकला। उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद सारा सच सामने आ गया। हत्यारोपी ने वारदात कबूली है। उसने कहा कि वह दूसरे युवक से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करती थी, तभी मार डाला। कस्बे के एक गांव में रहने वाले संजय शर्मा का विवाह पांच साल पहले बीनू से हुआ था। इस बीच बीनू के रौतापुर गांव निवासी अनुज दुबे से संबंध हो गए। बताया जा रहा है कि संजय की गैरमौजूदगी में अनुज यहां आता था। इधर, कुछ दिनों से बीनू की किसी और युवक से इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू हो गई थी। जिसकी जानकारी अनुज को हो गई थी। इसे लेकर अनुज ने रविवार रात आठ बजे गांव के अमित के फोन से बीनू को फोन मिलाया। बीनू ...