लखनऊ, नवम्बर 20 -- वजीरगंज में रहने वाली विवाहिता ने पति पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर घर में दोस्तों से अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाया है। विरोध पर पीटने और मकान बेचकर फरार हो जाने का दावा किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद पति मिला उसने पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी और फिर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय में की। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि 14 अक्तूबर 2022 को उसका निकाह हरदोई रोड पर अंधे की चौकी के पास रहने वाले व्यवसायी से हुआ था। शादी के बाद से पति आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। शराब पीता, अय्याशी करता और जेवर बेच डाले। इसके बाद वह दोस्तों को घर बुलाता। पहले धोखे से उसने एक दिन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। बदहो...