कानपुर, दिसम्बर 13 -- यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने पति के नपुंसक होने की बात कही है। साथ ही घर से निकालने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे निकाल दिया गया। उधर, मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। चकेरी की रहने वाली युवती ने बताया कि उसका शादी 1 मई 2025 को सीसामऊ क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुआ था। शादी की अगली रात यानि सुहागरात को पता चला कि पति को नपुंसकता की बीमारी है। इस पर उसने अपने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने 2 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। वहीं, विरोध करने पर मारपीट भी की। इसके बाद उसने अपने माता-पिता से शिकायत की। 23 मई 2025 को उसकी मां ससुराल आई तो उनसे भी दहेज मांगने लगे। युवती के मुताबिक मां न...