कानपुर, दिसम्बर 13 -- चकेरी। एक नवविवाहिता ने पति के नपुंसक होने और दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। चकेरी निवासी युवती ने बताया कि उसका विवाह दो मई 2025 को सीसामऊ निवासी युवक से हुआ था। शादी की अगली रात को पता चला कि पति को नपुंसकता की बीमारी है। इस पर उसने अपने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने दो लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट भी की। इसके बाद उसने अपने माता-पिता से शिकायत की। 23 मई 2025 को उसकी मां ससुराल आईं तो उनसे भी दहेज मांगने लगे। युवती के मुताबिक मां ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल वालों ने उसे भी मायके भेज दिया। 23 जून को पति मायके आए और बीमारी का इलाज कराने की बात कहकर वापस ससुराल ले गए। हालांकि उनकी बीमारी में कोई सुधार नहीं आया। उसके बाद जुलाई में दहेज की मांग पूरी न होने ...