कोडरमा, नवम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरडीहा की सरस्वती देवी इन दिनों दोहरी परेशानियों से जूझ रही हैं। एक ओर उनका पति संजीत राजवंशी उन्हें छोड़कर दूसरी युवती के साथ फरार हो गया है, वहीं दूसरी ओर लोन रिकवरी करने वाली कंपनी लगातार उन पर बकाया राशि चुकाने का दबाव बना रही है। सरस्वती देवी ने बताया कि उनके पति ने बहन की शादी के लिए लोन लेने पर उन्हें मजबूर किया था। इसी के तहत उन्होंने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 45 हजार रुपये का लोन लिया था। कंपनी के अनुसार अभी करीब छह किस्तें शेष हैं, जिसमें प्रति माह लगभग 2100 रुपये का भुगतान करना होता है। लेकिन पति के फरार होने के बाद यह पूरा बोझ अकेली सरस्वती देवी पर आ गया है। इधर लोन रिकवरी करने वाले कर्मियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सरस्वती देवी बताती हैं कि रिकवरी ए...