संवाददाता, दिसम्बर 5 -- यूपी के प्रतापगढ़ में दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के राजाराम गौतम की बेटी रंजना ने पांच साल पहले नगर कोतवाली के दहिलामऊ निवासी भगवान दीन से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। उसे डेढ़ साल का एक बेटा भी है। रंजना के अनुसार, भगवानदीन उसके साथ किराए के कमरे में रह रहा था। इस बीच उसे पता चला कि भगवानदीन पहले से शादीशुदा है और उसे एक बेटी भी है। रंजना भगवानदीन से पहली शादी छिपाने की शिकायत करने लगी तो वह मारपीट करने लगा। दो दिसंबर की रात नौ बजे भगवान दीन रंजना को घर ले गया। आरोप है कि वहां भगवान दीन की पहली पत्नी मनगो सिंह और उसकी बेटी अंजू सिंह ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। रंजना की तहरीर पर पुलिस ने भगवान दीन उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंच...