बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव की महिला घर से नकदी और जेवर समेटकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला का पति दो साल से दुबई में नौकरी कर रह रहा है। महिला के ससुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के एक गांव के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उनके बेटे राजकुमार का विवाह करीब 12 वर्ष पहले डिबाई क्षेत्र की युवती से हुआ था। उनका बेटा इस समय दुबई में जॉब कर रहा है। आरोप है कि 2 जनवरी 2026 की दोपहर उनकी पुत्रवधू खेत पर जाने के बहाने घर से निकली और गांव के ही उमेश व नयागांव निवासी नरेंद्र के साथ कहीं चली गई। पीड़ित ससुर का आरोप है कि पुत्रवधू अपने साथ घर में रखे 70 हजार रुपये, एक तोले की सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी, चांदी की पाजेब, तगड़ी और मंगलसूत्र भी ले गई। उन्होंने बताया कि पुत्रवधू पहले भी कई बा...