हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 25 -- यूपी में महिला अपराधों पर पुलिस सख्त है, लेकिन इसके बाद भी शोहदों के हौंसले बुलंद हैं। सड़कों पर छेड़छाड़ की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन घर में घुसकर अकेली महिलाओं से भी छेड़छाड़ से भी शोहदे बाज नहीं आ रहे। यूपी के फिरोजाबाद में थाना अरांव में एक पति की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अरांव के एक गांव में बीते दिनों भंडारा था। गांव में रहने वाला एक व्यक्ति भंडारे में गया था। इस दौरान उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। आरोप है कि इस दौरान गांव का ही गुलशन घर में घुस आया तथा पत्नी के साथ जबरदस्ती करने लगा। उसे पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। गंदी हरकत का विरोध करते हुए पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो गुलशन ने पत्नी को धमकाते हुए पीड़िता से कहा कि अगर थाने गई तो जान से मार देगा। आसपास के...