हरदोई, जनवरी 12 -- सांडी। दिल्ली कमाने निकले पति से नाराज पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। मायके वालों ने बेटी की हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए हैं। गांव भट्योली निवासी सुधीर दो भाइयों संग दिल्ली में मजदूरी करता है। बताया कि वह सप्ताह भर पहले घर आया था। रविवार शाम वह घर से दिल्ली जाने के लिए निकल गया। इससे नाराज पत्नी सुशीला अपने दो मासूम बेटों की ममता त्यागकर कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई, जब मासूम अंजेश 6 वर्ष, रियांश 3 वर्ष उसे लटका देखकर रोने चिल्लाने लगे तब पारिवार वालों को जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर सुशीला के बिलग्राम के तरौली निवासी पिता सत्मराम समेत मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए । उनकी ओर से ससुराल पक्ष पर पुत्री...