शिवपुरी, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घर के पास बने एक कुएं से महिला और उसके दो बच्चों की लाशें बरामद हुईं। महिला का पति गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने गया था। कुएं से 3 लाशें मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस हर एंगल सं मामले की जांच कर रही है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोराई में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश कुएं से बरामद होने की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। यह घटना रहस्यमयी हालात में हुई, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजा है, जहां पैनल से जांच कराई जा रही है। कुएं में मिली लाशों की पहचान पिंकी बघेल पत्...