संवाददाता, मई 27 -- यूपी के आम लेकर वाराणसी गए व्यापारी से फोन पर विवाद के बाद उसकी पत्नी ने छह साल की बेटी को जहर देकर मारने का प्रयास किया। बाद में खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां से मां को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बेटी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पांच दिन पहले गुरुवार को अभी देहात कोतवाली क्षेत्र के देवघाट स्थित सई नदी पुल से 14 माह की बेटी को नीचे फेंकने वाली महिला को जेल भेजने का मामला चर्चा में है। सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बावली में अमित सिंह की छह साल की बेटी मोहिनी को उसकी मां कल्पना सिंह ने ही जहरीला पदार्थ खिला दिया। कल्पना ने बाद में खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वह...