नई दिल्ली, फरवरी 2 -- पश्चिम बंगाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। राज्य के हावड़ा जिले के सांकराइल की एक महिला ने कथित तौर पर पहले तो अपने पति को 10 लाख में किडनी बेचने के लिए मजबूर किया। पति की किडनी बेच कर जब पैसे मिल गए तो महिला उन पैसों को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसे जुटाने के लिए पति पर दबाव डाला था। काफी महीनों मना करने के बाद आखिरकार पति अपनी किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया। फिर एक साल ढूढ़ने के बाद उसे अपनी किडनी का एक खरीददार मिल गया। व्यक्ति ने यह सोचते हुए अपनी किडनी बेच दी कि इससे उसकी बेटी और उसके परिवार की आर्थिक रूप से मदद होगी। लेकिन वह अपनी पत्नी के गलत इरादों से बेखबर था।किडनी बेचकर जैसे ही पति के पास 10 लाख रुपए आए। महिला नकदी को लेकर अ...