बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र में महिला पति को सौतन से छुटकारा दिलाने के लिए थाने के चक्कर काट रही है। महिला थाने में पीड़िता शिकायत दे चुकी है। पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि पड़ोस को एक महिला उसके पति को प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ ले गई है और व्हाट्सएप पर मैसेज कर तलाक लेने की धमकी दे रही है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि जुलाई 2024 में नरसेना क्षेत्र के युवक के साथ हुआ था। पीड़िता के 9 माह का एक बेटा भी है। पड़ोस की ही एक महिला ने उसके पति को प्रेम जाल में फंसा रखा है। ससुराल वालों द्वारा शादी में दिए गए गहने भी आरोपी महिला ने हड़प लिए हैं। आरोप है कि महिला ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ झूठी शिकायत करके डरा धमका कर पांच लाख रुपए लेकर फैसला किय...