कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर पांच शादियां करने और अब अपने ही देवर के साथ रहने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे और उसके माता-पिता को घर से निकाल दिया है। पीड़ित ने बुधवार को मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित युवक स्थानीय बाजार में ठेला लगाकर फल बेचने का काम करता है। उसने बताया कि उसकी शादी 11 अप्रैल 2023 को चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी का व्यवहार बदल गया। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पहले से चार शादियां कर चुकी है। जिसमे से तीन शादी उसने कौशाम्बी में ही की है और वह उसका पांचवा पति है। बताया कि पत्नी ने शादी के बाद उसका सारा सामान, जेवर और नकदी अपने मायके भेजवा दिया। उसको और उसके माता-पित...