अयोध्या, दिसम्बर 14 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या दर्शन-पूजन को आई एक विवाहिता अपने पति को शौचालय में बंदकर नकदी-जेवरात समेट फरार हो गई। प्रकरण में पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ रामजन्मभूमि थाने में रिपोर्ट पंजीकृत कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। आजमगढ़ जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र स्थित महुआ मुरारपुर निवासी सत्य प्रकाश यादव पुत्र रामनाथ का कहना है कि उनकी शादी आजमगढ़ जिले के ही शरदहां थाना क्षेत्र स्थित गांव आराजी आमानी निवासी रंजना यादव पुत्री रामसगर से हुई गई। पत्नी के साथ वह अयोध्या रामलला का दर्शन-पूजन करने और घूमने आये थे। रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित कौशलेश कुञ्ज कालोनी के गायत्री गेस्ट हॉउस में रुके थे। सुबह वह शौचालय में गए तो पत्नी बहार से कुण्डी बंद कर दी। हल्ला मचाने पर ...