अमरोहा, मार्च 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी मानवती पत्नी गनेशी का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचता है। मानवती ने आरोपी के घर जाकर पति को कच्ची शराब न पिलाने को कहा तो वह गुस्सा हो गया। कुछ देर बाद वह परिजनों संग पीड़िता के घर आ पहुंचा और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने मानवती के सिर में डंडा मार उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव को आई पीड़िता की जेठानी ऋषिपाली पत्नी कलुआ भी मारपीट में घायल हो गई। घायल हालत में पीड़िता कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए नगर के सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...