मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीजना निवासी महिला सीता ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात्रि 9 बजे मेरा पड़ोसी जगन्नाथ मेरे पति को जबरन शराब पिला रहा था, मैंने जब उससे कहा कि मेरे पति को शराब मत पिलाओ तो उसने गाली गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीट कर मुझे और मेरे पति को घायल कर दिया। पुलिस ने महिला सीता की तहरीर पर जगन्नाथ, कालू, नानिया दीक्षा, आदि के खिलाफ गाली गलौज मारपीट से संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...