शिलॉन्ग, जून 26 -- मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने एक महिला, उसके प्रेमी और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। यह मामला इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से मिलती-जुलती परिस्थितियों वाला बताया जा रहा है, जहां पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कथित तौर पर हत्या की थी। ताजा मामले में पश्चिम गारो हिल्स पुलिस ने मंगलवार को मृतक पिरोट आर. मराक की पत्नी नेनेन आर. मराक, उसके प्रेमी रेकिनन के. संगमा और उसके दो भाइयों- सेंगबा आर. मराक व लेप्सन आर. मराक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।मामला कैसे आया सामने? शिलॉन्ग टाइम्स सहित स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 7 मई को मृतक पिरोट मराक के भाई ओमान मराक ने टिकरिकिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने ...