जामताड़ा, सितम्बर 23 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। शान से जाते हैं। यह बोल, थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन इलाके में रविवार रात अपने पति महावीर यादव के सीने में चाकू से वार कर हत्या की आरोपी मृतक की पत्नी काजल देवी ने कही। जब पुलिस काजल को हिरासत में लेकर जा रही थी। तब पुलिस वाहन में बैठने से पूर्व आरोपी काजल ने बेबाक ढंग से उक्त बात कही। अपने पति के सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद भी आरोपी पत्नी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और न कोई मलाल। इधर, सोमवार को मृतक के पिता रामसुबोध यादव के शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया। रामसुबोध यादव ने बताया कि मृतक पेशे से ट्रक चालक था। रविवार शाम ट्रक को बेसिक स्कूल के पास खड़ी कर गांव से आए बड़े भाई अवधेश यादव के साथ कुर्मीपाड़ा स्थित भाड़े के मकान में पहुंचा। जह...