बरेली, अगस्त 17 -- एक महिला ने मोहल्ले में ही रहने वाले अफजल के खिलाफ बारादरी में रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि अफजल काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है। शराब पीकर घर में घुस आता है और उन्हें देखकर अश्लील इशारे करता है। 27 जुलाई को भी वह घर में घुस आया और तमंचा लगाकर धमकाने लगा। कहा कि उनके पति की हत्या कर उसे उठा ले जाएगा। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो वह भाग निकला। इस मामले में उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...