एक संवाददाता, जून 28 -- बिहार के औरंगाबाद जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, फिर छप्पर से लटका दिया। यह वारदात मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव दक्षिणी उमगा पंचायत के आजाद बिगहा की है। आरोपी पत्नी रीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। औरंगाबाद जिले में हाल के दिनों में ऐसा दूसरा कांड है। कुछ दिन पहले ही दाउदनगर के रहने वाले एक शख्स को बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में उसकी पत्नी और प्रेमी ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर मार डाला था। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात रीता देवी ने अपने प्रेमी अरविंद भुईयां को फोन कर बुलाया और उसके साथ मिलकर पति सुनेश्वर भुईयां (42) को खेत में ले गई। वहां दोनों ने मिलकर सुनेश्वर को पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर गला दबाकर मार दिया। हत्या करने के बाद शव को घर लाकर साड़ी...