मुंबई, जुलाई 24 -- हाल ही में मुंबई के नालासोपारा में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया था जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर के अंदर ही दफना दिया। अब इस मर्डर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल हत्या के बाद आरोपी महिला ने मृतक के बड़े भाई को बुलाकर उसी जगह पर नई टाइल्स लगवाई जहां नीचे उसके भाई की लाश गड़ी थी। उस शख्स को इस बारे में बिलकुल भी भनक नहीं लगी कि जहां वह टाइल्स लगा रहा है उसके नीचे उसके ही भाई की लाश दफन है। पुलिस के अनुसार, मृतक विजय चौहान की पत्नी गुड़िया देवी उर्फ चमन और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा ने मिलकर 5 या 6 जुलाई को उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने घर के फर्श में एक गड्ढा खोदकर विजय के शव को वहीं दफना दिया और ऊपर की टाइल्स हटा दीं। कुछ दिनों बाद गुड़िया न...