मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी के छिनमस्तिका मंदिर में दर्शन कराने के बहाने पति को लेकर आई पत्नी मंदिर के बाहर से ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। मंदिर से जब दर्शन करके पति बाहर निकला तो पत्नी को नहीं देख खोजबीन शुरू कर दी। आधे घंटे के बाद पत्नी को व्हाट्सएप कॉल आया। उसने पति स कहा कि अब उसे उसके साथ नहीं रहना है। खोजने में ज्यादा परेशान मत हो, ज्यादा खोजबीन किया तो केस करके जेल भेजवा देंगे। इसके बाद पत्नी ने कॉल काट दिया। इस तरह मंदिर से थाने पहुंचकर पति ने पत्नी के अपहरण की आंशका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अब पत्नी के मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। पूर्वी चंपारण का मूल निवासी पति का सीतामढ़ी के रीगा इलाके में ससुराल है। उसने पुलिस को बताया है कि 30 जुलाई को दानापुर जंक्शन से संगमित्...