नई दिल्ली, जुलाई 10 -- गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन में एक महिला की हत्या कर दी गई। यहां के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में बुधवार शाम प्रेमी संग रह रही महिला की पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला की बहन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या के बाद चाकू वॉशिंग मशीन में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेरठ के लिसाड़ीगेट में जाकिर कॉलोनी के मूलिनिवासी आमिर का 13 साल पहले लिसाड़ीगेट की ही नजमा से निकाह हुआ था। दोनों के चार बेटी और एक बेटा है। आमिर पुताई का काम करता है और गरिमा गार्डन में किराये के कमरे में रहता है। वहीं नजमा करीब तीन साल से अपने प्रेमी के साथ टीला मोड़ की शमशाद कॉलोनी में रह रही थी। छोटी बेटी व बेटा भी नजमा के साथ ही रहता था। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आमिर नज...