अलीगढ़, सितम्बर 24 -- मडराक, संवाददाता। मंगलवार की शाम पत्नी से बेटे को अपने साथ ले जाने की छीना-छपटी कर रहे पति को पब्लिक ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के रहने वाले विकास पुत्र शिवकुमार की शादी 18 साल पहले पटना की रहने वाली पिंकी के साथ हुई थी। दोनों पर तीन बेटे हैं। बाद में दोनों में आए दिन झगड़े होने लगे तो मामला कोर्ट में पहुंच गया। वर्तमान में पिता दो बेटों को लेकर अलग रह रहा है और पत्नी छोटे बेटे को लेकर अपने मायके में रह रही है। दोनों चार साल से अलग अलग रह रहे हैं। मंगलवार को पत्नी ने अपने पति से फोन कर कहा कि मैं तुम्हारे साथ रहने के लिए तैयार हूं पति ने अलीगढ़ तक आ जाने की बात पत्नी से कही तो वह सहमत हो गई और अपने छोटे बेटे को लेकर मडराक थाना क्षेत्र के आगरा हाईवे प...